Thursday, 10 January 2013

2013 का हार्दिक स्वागत करते हुए परमात्मा से प्रार्थना है की आप सब के लिए आने वाला नया साल खुशहाली भरा हो , खूब मोज मस्ती, हस्ते खेलते , आनंद के साथ बीते... लक्ष्मी मैया की कृपा हमेशा बनी रहे.......

आप सभी से एक नम्र निवेदन है की मनमे ऐसा भाव बना लीजिये की
संसार हमारे लिए क्या कहता है , यह जानने की इच्छा ना हो
किन्तु जगदीश्वर हमारे लिए क्या कहते है
इसका अवस्य ध्यान रहे....
अपने भीतर एक नारा लगा दीजिये की
प्रेम प्रभूसे, पसंद जगत की , नहीं चलेगी , नही चलेगी , नही चलेगी
प्रेम ही प्रभुसे ,पसंद ही प्रभुकी ,यही चलेगा ,यही चलेगा , यही चलेगा
जहा पति को आदर दिया जाता है वहा पत्नी भी आनंद से विराजमान रहती है ,जिस के ह्रदय में आदरसहित लक्ष्मीजी के पति नारायण विराजमान हो, ठाकुर जी विराजमान हो , वो भला कभी लक्ष्मीजी से वंचित केसे रह सकता है..
धन लक्ष्मी से तो हम सब प्रेम करते ही है ,पर लक्ष्मी जी के पति ठाकुर जी से भी प्रेम हो जाये ये मन दिन रात उन्हीका चिंतन करने लग जाये....
ये संसार हमारे भीतर उसी तरह रहे जिस तरह पानी के ऊपर तेल तेरता हो..... भीतर तो केवल परमात्मा ही हो.....
सीख बुरी लगे तो माफ़ कीजियेगा , आप सबतो पहले से ही बहुत समजदार है
जय श्री राधे

No comments :

Post a Comment