हम्हे श्याम का ही दीदार चाहिए
श्याम की कोई खबर लता नही
बे खबर हमसे रहा जाता नही
जी चाहता है मेरे श्याम में पंछी बनू
पंख बिना उड़ा जाता नही
दरबदर महासे फिरा जाता नहीं
जी चाहता है मेरे श्याम तुझे ख़त लिखू ,
पर तेरे दर का पता कोई बताता नही
श्याम की कोई खबर लाता नहीं,
बेखबर हमसे रहा जाता नहीं ...
हमे तो श्यामा का ही दीदार चाहिए
उन्ही के इश्क का बीमार चाहिए .....
{ जय जय श्री राधे }
No comments :
Post a Comment