Saturday, 31 March 2012


जीतने के लिए ------प्रेम जीतो
पीने के लिए  -------- क्रोध पीओ
खाने के लिए -------गम खाओ
कहने के लिए ------सत्य कहो
फेंकने के लिए -------इर्ष्या फेंको
छोड़ने के लिए -------मोह छोडो
दिखाने के लिए ------दया दिखाओ
ये सब कुछ करने के बाद भी रिश्ता न निभे
तो मानलीजिये की वो रिश्ता आप के लिए बनाही नही है .........

No comments :

Post a Comment