भगवान के नाम से कोई तेर सकता है भगवान जिस को फेंक दे वो नही.....
एक बार भगवान श्री राम समुन्द्र के किनारे खड़े सोच रहे थे की जब मेरे नाम से पत्थर तेरते है तो में खुद अपने हाथो से एक पत्थर फेक कर देखू मेरे हाथ लगेंगे तो सायद तेर जाये भगवान ने पत्थर उठाया और चुपके से समुन्द्र में जेसे ही फेका, और वो डूब गया राम जी इधर उधर देख ने लगे की किसी ने देखा तो नही ,और तो कोई नही थे पीछे खड़े हनमान जी देख रहे थे और हंस कर बोले प्रभु ये आप क्या कर रहे हो ये पत्थर फेक रहे हो ,तो राम जी बोले हा हनुमान में देखना चाहता था की जब मेरे नाम से पत्थर तेरते है तो में फेकुंगा तो सायद वो फिरभी तेर जाये ,हनुमान जी झट चरणों में घिर कर बोले प्रभु आप के नाम से कोई तेर सकता है जिस की जीवा पर आप का नाम है वो तेर सकता है आप जिसको फेंक दो वो भला केसे तेरे सकता है
कहने का तातप्राय है, ये राम नाम तो नौका की तरह है , नाम चाहे कोई भी हो चाहे राम कहो या राधा कृष्ण कोई भी आप के ईस्ट देव हो हर नाम उस परमात्मा तक पहुचता है...
इस लिए किसी संत ने ठीक ही कहा है
बेकार वो मुख है जो रहे व्यर्थ बातो में
मुख वो है जो हरिनाम का सुमिरन किया करे ...जय श्री राम
No comments :
Post a Comment