Tuesday, 26 March 2013
व्रज में रतन राधिका गोरी ,
राधे खेले श्याम संग होरी
व्रज में रतन राधिका गोरी ,
बाह पकड़ के कलयिया मरोड़ी
भर पीछकरी मोरे अंग पे छोड़े
हो नटखट रंग दिनी मोरी चोली
व्रज में रतन राधिका गोरी
अबीर गुलालके बादल छाये
होरी है, होरी है ,शोर मचाये
हो सखिया खेर मोहे झक झोरी
व्रज में रतन राधिका गोरी
राधे खेले श्याम संग होरी
व्रज में रतन राधिका गोरी.....
{ जय जय श्री राधे }
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
No comments :
Post a Comment